क्या महिला नागा साधू रहती हैं निर्वस्त्र? जानें कैसी होती है इनकी रहस्यमई जिंदगी

Zee News Desk
Sep 03, 2024

महिला नागा साधू बनना कोई आसान बात नहीं. इन कठीन नियमों को पार करके ही कोई भी महिला नागा साधू बनती है.

आज हम इनके कठोर नियम और रहन सहन की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे.

महिला नागा साधुओं का जीवन काफी अलग और रहस्यमई होता है. महिला नागा साधु को लेकर हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल रहता है कि क्या वो भी पुरुष नागा बाबाओं जैसी निर्वस्त्र अवस्था में रहती हैं?

एक ही रंग का कपड़ा

महिला नागा साधू पुरूष नागा साधुओं की तरह निर्वस्त्र अवस्था में नहीं रहती हैं. ये महिलाएं सिर्फ गेरुए रंग का वस्त्र धारण करती हैं.

आम साधुओं की तरह नहीं

ये महिला नागा साधू आम साधुओं की तरह कहीं भी नजर नहीं आती. ये आपको बहुत कम अवसरों पर देखने को मिलेंगी. जैसे की कुंभ या महाकुंभ के मेले पर.

जंगल या पहाड़ ही इनका घर

महिला नागा साधु ज्यादातर जंगल या पहाड़ों के बीच ही रहती हैं. ये सभी अपनी तपस्या में लीन रहती हैं.

अपना पिंडदान करना

बता दें कि ये लोग अपनी मृत्यु से पहले स्वयं का पिंडदान करती हैं. इसके बाद अपना सिर मुंडवा लेती हैं.

माता कहकर पुकारना

इन महिला नागा साधुओं को दूसरी साध्वियां माता कहकर पुकारती हैं. इनको नागिन, अवधूतानी भी कहकर संबोधित किया जाता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story