इस देश में ड्रिंक एंड ड्राइव है अलाउड! लेकिन इस शर्त पर

Alkesh Kushwaha
Jul 02, 2024

पुराना कानून

अभी ब्रिटेन में गाड़ी चलाते समय खून में अल्कोहल की मात्रा 80mg प्रति 100ml से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कब से है कानून?

यह कानून 1967 से चला आ रहा है.

अब डॉक्टरों का क्या कहना?

लेकिन, डॉक्टरों का कहना है कि खासकर बड़े गाड़ियां चलाने वालों और नए लाइसेंस लेने वालों के लिए ये मात्रा कम करके 20mg कर देनी चाहिए.

कम होना चाहिए अल्कोहल

इससे सड़क पर होने वाले हादसों को कम किया जा सकता है.

सख्त बनाने की मांग

ब्रिटेन में गाड़ी चलाने वालों के लिए शराब पीने के कानून को और सख्त बनाने की मांग उठी है.

कानून में बदलाव

डॉक्टरों और गाड़ी चलाने के जानकारों का एक ग्रुप चाहता है कि इस कानून में बदलाव किए जाएं.

सपोर्ट

कम शराब पीकर गाड़ी चलाने के नियम बनाने का समर्थन किया जा रहा है.

अगली सरकार पर प्रेशर

एक अखबार से बात करते हुए सड़क दुर्घटनाओं के एक विशेषज्ञ जॉन कुशनिक ने कहा कि अगली सरकार पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की सीमा कम करने का दबाव बनाना सही कदम है.

दुर्घटनाएं

बहुत से लोग ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story