सांप के जानी दुश्मन हैं ये जानवर, नजर पड़ते ही कर देते हैं हमला

Zee News Desk
Sep 13, 2024

जानवरों

खतरानाक जानवरों में सांप का भी नाम शामिल है.

भारत

भारत समेत दुनियाभर में सांप की कई सारी जहरीली और दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं.

नेवले

सांप और नेवले के दुश्मनी को तो हर कोई जानता है, ऐसे में आज हम आपको सांप अन्य दुश्मनों के बारे में बताएंगे.

जंगली सुअर

जंगली सुअर भी सांपों के दुश्मनों में से एक हैं. सांप पर नजर पड़ते ही सुअर इनपर हमला कर देते हैं.

रैकून

सांप और रैकून भी दुश्मन हैं, रैकून हमेशा सांपों को मारने की फिराक में रहते हैं.

अफ्रीकन बुलफ्रॉग

अफ्रीकन बुलफ्रॉग भी सांपों के शिकार करने के लिए काफी मशहूर हैं.

चिकनहॉक,

चिकनहॉक, जो कि बाज की एक प्रजाती है. ये पक्षी भी सांप के शिकार के लिए घात लगाए रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story