उबाल दो, जला दो, जमा दो या रेडिएशन में रख दो, सब झेल लेगा ये रहस्यमयी जीव
Zee News Desk
Jun 21, 2024
टार्डिग्रेड (Tardigrade) एक ऐसा जीव है जिसने विज्ञान को हिला कर रख दिया.
ये देखने में तो एक नॉर्मल Microscopic जीव ही लगता है पर इसके आगे बड़े बड़े फेल हो जाते हैं.
-200 डिग्री से भी कम तापमान को ये आसानी से झेल लेते हैं.
150 डिग्री से ज्यादा के तापमान में ये आसानी से रह सकते हैं.
इतना ही नहीं, अंतरिक्ष में Near Zero Temperature और Radiation में ये आसानी से जी सकते हैं
यानी कि ये किसी भी अवस्था में जीवित रह सकते हैं, फिर चाहे इनपर 87000 Pounds sq inch का प्रेशर ही क्यों न डाल दिया जाए.
अगर इन्हें कई सालों तक पानी न मिलें तो भी ये आसानी से जीवित रह सकते हैं
शॉर्ट में कहें तो ये अमर होने के जैसा है
ज्यादा गर्मी में या ठंडी में ये अपने शरीर को बचाने के लिए Trehalose शुगर बनाते हैं जिससे ये किसी भी अवस्था में जीवित रह सकते हैं.
Gene Sequencing Machine से भी पता नहीं लगाया जा सका है कि टार्डिग्रेड (Tardigrade) का जन्म कहां हुआ था या ये कहां से आए हैं.
ये एक काफी रहस्यमयी जीव है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के
लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें