मीठा खाने का शौक है तो, ट्राई करें भारत के इन 9 राज्यों की ये सबसे फेमस मिठाईयां

Zee News Desk
Aug 05, 2024

बाबरू, हिमाचल प्रदेश

बाबरू, हिमाचल का ये मीठा आटा और चीनी के घोल से बनता है. ये खाने में काफी टेस्टी होता है.

सिंगोड़ी मिठाई, उत्तराखंड

इस मिठाई को पान के पत्ते में लपेटकर सर्व किया जाता है. ये खाने में बहुत टेस्टी होती है.

बालूशाही, उत्तरप्रदेश

शादी ब्याह से लेकर बर्थडे पार्टी तक में बालूशाही का अलग ही क्रेज है. देसी घी में तली हुई बालूशाही का स्वाद काफी अच्छा होता है.

नारिकोलर लड्डू, असम

असम राज्य का सबसे फेमस लड्डू होता है. ये नारियल के चूरे से घी में बनता है. खाने में ये काफी टेस्टी होता है.

मलाई घेवर, राजस्थान

राजस्थान की मिठाईयों में भी रॉयलटी फील की जा सकती है. यहां का मलाई घेवर खाकर आप सारी और मिठाईयां भूल जाएंगे.

बासुन्दी, गुजरात

ये गुजराती खीर है. इसमें चावल को गाढ़े दूध में ड्राईफ्रूट्स के साथ उबाला जाता है. गुजरात की इस खीर जैसी खीर आपको कहीं नहीं मिलेगी.

मैसूर पाक, कर्नाटक

ये मिठाई सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी डिमांड है. ये खाने में काफी टेस्टी होती है.

मिष्टी दोई, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल को वैसे भी मिठाईयों के लिए फेमस है. मगर वहां पर जाकर अगर मिष्टी दोई ट्राई नहीं किया, तो कुछ नहीं किया.

वेट्टू केक, केरल

ये साउथ इंडियन मिठाई ज्यादातर चाय के साथ खाई जाती है. इसका स्वाद काफी अच्छा है.

VIEW ALL

Read Next Story