क्या आप जानते हैं सबसे पहले किस महिला ने साड़ी पहनी थी?

Ritika
Aug 25, 2023

साड़ी का काफी महत्व

साड़ियों से महिलाओं का बेहद ही पुराना रिश्ता है भारतीय संस्कृति में साड़ी का काफी महत्व माना जाता है.

साड़ी किसने पहनी थी

लेकिन क्या आपको ये पता है सबसे पहले साड़ी आखिर किसने पहनी थी जिस वजह से अब तक भी ये पहनी जाती है.

महिला और पुरुष धोती

पहले के समय में महिला और पुरुष दोनों ही धोती पहना करते हैं यही चीज पहले के समय में पहनी जाती थी.

केरल की पहली महिला

ऐसा माना जाता है सबसे पहले साड़ी कलयानी पिल्लई ने पहनी थी जो कि केरल की पहली महिला थी.

कलयानी पिल्लई

कलयानी पिल्लई ने सबसे पहले करेल में इस चीज को किया था वो महाराजा ट्रैवेनकोर की पत्नी थी.

द्रौपदी का चीर हरण

महाभारत में भी द्रौपदी का चीर हरण को लेकर भी साड़ी को लेकर कई बाते कही जा चुकी है.

बिना ब्लाउज

पहले के समय में ये चीज भी देखी गई है कि कई लोग बिना ब्लाउज के भी साड़ी पहना करते थे.

ब्लाउज

ब्लाउज को लेकर भी ये बात कही जाती है कि जनानदानंदिनी देनी ने पहली बार बंगाल में ब्लाउज पहना था.

डिजाइनर साड़ी

इसके के चलते धीरे-धीरे ये चीजें होना शुरु हो गई और अब ये काफी डिजाइनर चीजों में भी बदल गई.

VIEW ALL

Read Next Story