जंगल के बीच बना ये बंगला वर्षों से है वीरान, अंदर जाने में लोगों के छूट जाते हैं पसीने

Arti Azad
Oct 07, 2023

Haunted House Meerut:

देश-विदेश से लोग यूपी घूमने आते हैं. यहां कई खूबसूरत धार्मिक-ऐतिहासिक जगहें हैं. यहां कुछ जगहें भी हैं जहां जाने की सख्त मनाही है. ऐसी ही एक भूतहा जगह के बारे में आज जानेंगे...

जीपी ब्‍लॉक, कभी था मशहूर इलाका

मेरठ के कैंट एरिया में माल रोड से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित बंगले पर दिन में ही सन्नाटा पसर जाता है, शाम को तो यहां से कोई आने की हिम्मत भी नहीं कर पाता.

जीपी ब्लॉक का यह बंगला

अगर हिम्मत करके कोई यहां आ भी जाए तो मुश्किल है कि वह बंगले के अंदर जा पाएगा. हम बात कर रहे हैं मेरठ के भूत बंगले की.

वर्षों से यह बंगला वीरान पड़ा है.

वर्षों पहले जीपी ब्‍लॉक शहर का एक मशहूर इलाका था, लेकिन अब लोगों को यहां जाने से भी डर लगता है. इसकी वजह है चारों तरफ घना जंगल और बीच में स्थित तीन वीरान बंगले.

हॉन्टेड हाउस के नाम से मशहूर

अगर हिम्मत करके कोई चला भी है तो बंगले के अंदर पहुंचकर डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. अंग्रेजों के समय का यह सैकड़ों वर्ष पुराना बंगला अब एक खंडहर बन चुका है.

पैरा नॉर्मल एक्टिविटी हकीकत या फसाना

जानकारी के मुताबिक यहां पर कई बार कुछ पैरा नॉर्मल एक्टिविटी होने की बात सामने आई थी. कुछ लोगों ने यहां पर आकर जानना चाहा कि क्या यहां वाकई कोई नेगेटिव एनर्जी है या फिर यह महज अफवाह है.

आज वीरान पड़ा है यह आलीशान बंगला

आजादी से पहले तक इस बंगले में सब एरिया का मुख्यालय स्थित था, लेकिन उसके बाद सब एरिया मुख्यालय सरधना रोड पर चला गया और धीरे-धीरे यह बंगला खंडहर में तब्दील होता गया.

असाधारण गतिविधियां

जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि कई साल पहले कुछ युवा घूमने के लिए आए थे, जिन्हें यहां असाधारण गतिविधियों का अहसास हुआ था. तब से प्रशासन ने यहां जाने पर रोक लगा दी.

लाल साड़ी में दिखता है कोई साया

कुछ लोग यहां तक कहते हैं कि इस बंगले में लाल साड़ी में कोई महिला घूमती हुई कई बार नजर आई है, जिसके चलते लोगों में इसको लेकर खौफ पैदा हो गया है.

देश के 10 भूत बंगलों में से एक

जीपी ब्लॉक के नाम से मशहूर यह बंगला देश के 10 भूत बंगलों में शुमार है. मेरठ प्रशासन ने बंगले के अंदर जाने पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब अनुमति लेकर इस स्थान देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story