कैसे अफ्रीका से पहुंच गई ब्रिटेन... दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी!

Zee News Desk
Jul 02, 2023

एक अफ्रीकन मकड़ी हजारों किमी का सफर कर ब्रिटेन जा पहुंची.

ब्रिटेन के एडिनबर्ग शहर में अफ्रीकी मकड़ी को देख सभी चौंक गए.

इस अनोखी मकड़ी का नाता अफ्रीकन हंट्समैन प्रजाति से है.

अफ्रीकन हंट्समैन दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ियों की प्रजाति है.

इनके पैर 25 से 30 सेमी तक फैल सकते हैं.

यह मकड़ी एक यात्री के बैग से चिपक गई और उसके सफर का हिस्सा बन गई.

इसके बाद यह ब्रिटन के एडिनबर्ग शहर में जा पहुंची.

हालांकि, मकड़ी को पकड़ कर उसके लिए एक सुरक्षित ठिकाना बना लिया गया है.

अफ्रीकन हंट्समैन एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के गर्म इलाकों में रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story