दिल वाली इमोजी को कैसे मिला आकार

Zee News Desk
Aug 13, 2023

NTT DOCOMO

हार्ट वाली इमोजी को पहली बार जापानी कंपनी NTT DOCOMO ने कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया

किसने बनाई इमोजी

दिल वाली इमोजी को तैयारी किया जापान के इंटरफेस डिजाइनर शिगेत्का कुरिता ने. यह दुनियाभर में पॉपुलर हुई

प्रेमी की निशानी

कहा जाता है की सदियों पहले अनचाही प्रेजेंसी से बचाने के लिए पुरुष प्रेमिका और पत्नियों को यह बीज देते थे। धीरे-धीरे इस बीज को प्रेमी की निशानी मानी जाती थी

दिल जैसा आकार क्यों

यूनानी इतिहासकार हेरोडोटस ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है. उन्होंने बताया की दिल का ऐसा आकार देने की शुरुआत एक पेड़ के एक बीज से हुई

प्रेजेंसी से कनेक्शन

बड़ा सवाल यह है की आखिर दिल वाली इमोजी के लिए यही आकार क्यों चुना गया. दरअसल इसका कनेक्शन महिलाओ की प्रेजेंसी से है

इमोजी भेजने पर हुआ जेल

दिल वाली इमोजी भेजने पर इस्लामिक देश सऊदी अरब और कुवैत में महिला को हार्ट वाली इमोजी भेजने पर 2 साल की जेल होगी और जुर्माना भी लगेगा

सऊदी अरब

जी है ये बात सही की सऊदी अरब में दिल वाली इमोजी भेजने पर आपको सजा भोई हो सकती है

लेकिन एक देश ऐसा है जहां दिल वाली इमोजी भेजने पर सजा हो सकती है

आजकल दिल वाली इमोजी का काफी यूज करते है लोग. किसी को माना हो या किसी से प्यार का इजहार करना हो.

VIEW ALL

Read Next Story