किचन की इन दो चीजों से बनाया इंसानी दिमाग? वैज्ञानिकों का आविष्कार

नीदरलैंड्स की यूट्रेक्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दिमाग के सिनेप्स की नकल करने वाली एक डिवाइस बनाने में सफलता हासिल की है.

ये सिनेप्स दिमाग में जानकारी भेजने और पाने का काम करते हैं.

खास बात ये है कि इस डिवाइस को बनाने में सिर्फ नमक और पानी जैसे आसान चीजों का इस्तेमाल किया गया है.

ये डिवाइस मात्र 150 से 200 माइक्रोमीटर जितनी छोटी है और हमारे दिमाग की तरह ही जानकारी को प्रोसेस करने के लिए नमक और पानी का इस्तेमाल करती है.

इस अनोखी डिवाइस को बनाने की जानकारी "Proceedings of the National Academy of Sciences (PNAS)" नाम की जर्नल में प्रकाशित की गई है.

गौरतलब है कि अबतक आर्टिफिशियल सिनेप्स तो ठोस चीजों से बनाए जा चुके हैं,

लेकिन ये पहली बार है जब किसी न्यूरोमॉर्फिक (दिमाग की तरह काम करने वाले) कंप्यूटर को बनाने के लिए पानी वाले मेम्रिस्टर का इस्तेमाल किया गया है.

लेकिन हमारी ये रिसर्च बताती है कि ये काम अब सिर्फ नमक और पानी जैसी आसान चीजों से भी किया जा सकता है."

यूट्रेक्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक दिमाग की नकल बनाना चाहते थे. असल दिमाग में भी तो नमक और पानी का ही इस्तेमाल होता है. इसी सोच के साथ उन्होंने एक ऐसा सिस्टम बनाने की कोशिश की.

बाद में साउथ कोरिया के वैज्ञानिकों ने भी इस रिसर्च में मदद की. इस पूरे प्रोजेक्ट को "आयनट्रॉनिक मेमरिस्टर" नाम दिया गया. ये एक शंकु के आकार का उपकरण है जिसे नमक और पानी के घोल से भर दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story