कैदियों को क्यों पहनाई जाती है सफेद रंग की ड्रेस?

Zee News Desk
Sep 18, 2023

न्यायपालिका का काम

समाज से बुराई को कम करने के अपराधियों को न्यायपालिका जेल की सजा सुनाती है.

जेल के कड़े नियम

जेल में कैदियों को खान-पान से लेकर रहने के लिए कई कड़े नियमों से होकर गुजरना पड़ता है.

सफेद रंग की ड्रेस

जेल में कैदी सफेद रंग के काली धारियों वाले कपड़े पहनते हैं, कभी आपने सोचा ऐसा क्यों होता है?

ऑबर्न सिस्टम

आपको बता दें कि अमेरिका में 18वीं शताब्दी में ऑबर्न सिस्टम की शुरू हुआ जिसके बाद जेल में अपराधियों के लिए कई नियम बनें.

पहचानने में आसानी

अपराधियों के कपड़ों का रंग अलग होने से उन्हें पहचानने में आसानी होती है.

इसके अलावा को अपराधी कहीं भाग जाता है तो कपड़ों से उसे पहचान कर पकड़ लिया जाता है.

सफेद रंग की ड्रेस

भारत एक गर्म देश हैं इसलिए यहां पर सफेद रंग की ड्रेस तैयार की गई. हालांकि, हर मुल्क में कैदियों के लिए अलग ड्रेस कोड होता है.

सजा तय होने के बाद ड्रेस

बता दें कि जब कैदियों की सजा तय होती है तभी यह ड्रेस दी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story