आजादी के अनसुने किस्सों को जानने की है चाहत, तो पढ़ डालो ये 5 शानदार किताबें

Zee News Desk
Aug 13, 2024

आजादी से जुड़े कई किस्से किसी न किसी की जुबान से सुनते चले आएं हैं. मगर कई सारी बातों को हमारे इतिहासकारों ने बड़ी समझदारी के साथ लिखा है.

इन 5 शानदार किताबों को हर भारतीय को जरूर पढ़ना चाहिए. इससे उनको आजादी से जुड़े कई सारे अनकहे किस्सों के बारे में पता चलेगा.

1. India's Struggle for Independence By Bipin Chandra

2. The Discovery Of India By Jawaharlala Nehru

3. Freedom At Midnight by Larry Collins And Dominique Lapierre

4. Gandhi 1914-1948 By Ramachandra Guha

5. The Last Mughal: The Fall Of A Dynasty By William Dalrymple

इन किताबों को पढ़कर आपको भारत की आजादी का नया रूप दिखेगा. आपको अपने असली जांबाज़ हीरो के बारे में जानेंगे, जिसको लेकर शायद भारत में जागरूकता चाहिए.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story