ये है भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन, क्या इस लिस्ट में आपका भी शहर है शामिल?

Zee News Desk
Jul 14, 2024

रेलवे स्टेशन

भारत में रेलगाड़ियों का इतिहास बहुत पुराना और गौरवशाली है. ये भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन है.

बोरीबंदर (अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस), मुंबई

भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, यहां से 1853 में पहली ट्रेन चली थी.

हावड़ा जंक्शन, कोलकाता

1854 में स्थापित, ये स्टेशन पूर्वी भारत का प्रमुख रेलवे सेंटर है.

विक्टोरिया टर्मिनस (अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस), मुंबई

1887 में बनाया गया, ये स्टेशन मुंबई का प्रमुख ऐतिहासिक जगह है.

लाहौर रेलवे स्टेशन (अब पाकिस्तान में)

1862 में स्थापित, ये स्टेशन भारत के विभाजन से पहले का हिस्सा था.

अमृतसर रेलवे स्टेशन

1862 में स्थापित, ये स्टेशन पंजाब का प्रमुख रेलवे सेंटर है.

पटना जंक्शन

1862 में स्थापित, ये स्टेशन बिहार का मुख्य रेलवे सेंटर है.

दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन)

1864 में स्थापित, ये दिल्ली का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है.

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन

1900 में स्थापित, ये उत्तर-पूर्व भारत का प्रमुख रेलवे स्टेशन है.

VIEW ALL

Read Next Story