ये हैं दुनिया की 9 अजीबोगरीब मकड़ियां, आप भी जान लीजिए

Ritika
Oct 02, 2023

हवाई हैपी फेस स्पाइडर

हवाई हैपी फेस स्पाइडर ये मकड़ी ऐसी है जिसका चेहरा हमेशा हसंता हुआ ही रहता है.

नर्सरी वेब स्पाइडर

नर्सरी वेब स्पाइडर ये मकड़ी एक ऐसी मकड़ी है जो की भूख लगने पर अपने नर को ही खा जाती है.

असैसिन स्पाइडर

असैसिन स्पाइडर इस मकड़ी के काफी बड़े-बड़े जबड़े होते हैं.

वीवर एंट स्पाइडर

वीवर एंट स्पाइडर ये चींटी की तरह नजर आता है लेकिन ये चींटी नहीं होती है.

पीकॉक स्पाइडर

पीकॉक स्पाइडर ये मोर की तरह दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं ये मकड़ी रंगीन होती है.

जायंट गोल्डन ऑर्ब वीवर

जायंट गोल्डन ऑर्ब वीवर इन मकड़ियों के पैर काफी लंबे-लंबे होते हैं.

डाइविंग बेल स्पाइडर

डाइविंग बेल स्पाइडर ये बेहद ही यूनिक मकड़ी होती है जो पानी के नीचे रहती है.

प्लांट ईटिंग जंपिंग स्पाइडर

प्लांट ईटिंग जंपिंग स्पाइडर जब भी इनको कोई शिकार नहीं मिलता है तो ये फूलों का पराग पीती है.

ऑग्री फेस स्पाइडर

ऑग्री फेस स्पाइडर ये बेहद खतरनाक मकड़ी मानी जाती है इनकी आंखें काफी भयानक होती है.

VIEW ALL

Read Next Story