आंखों के सामने दिख रहा सांप कोबरा है या नहीं? झट से ऐसे लें पहचान

Ritika
Sep 14, 2023

सांप और कोबरा

कई सपेरों के पास आपने सांप और कोबरे को रखते हुए देखा होगा दोनों दिखने में एक जैसे ही होते हैं.

कोबरा सच में असली है या नकली

लेकिन क्या आप पहचान कर पाते हैं कि क्या कोबरा सच में असली ही है.

फन को फैलाकर तिकोना

कोबरा खतरे का संकेत मिलने पर अपने फन को फैलाकर तिकोना बन जाते हैं.

कोबरे के पीठ का रंग

कोबरे के पीठ का रंग थोड़ा का हल्का पीला रंग का होता है.

कोबेरे के सिर

कोबेरे के सिर को अगर आप देखते हैं तो इसमें दो गोले आपको नजर आएंगे.

2.1 मीटर तक लंबा

लंबाई की बात की जाएं तो कोबरा 2.1 मीटर तक लंबा होता है.

देशों में पाए जाते हैं

कोबरा अधिकतर भारत, पाकिस्तान,नेपाल आदि देशों में भी पाया जाता है.

एक्टिव

किंग कोबरा अधिक रात में सबसे ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं और अपना शिकार करते हैं.

चमकदार गहरा

भारत में जो कोबरे पाए जाते हैं उनका रंग चमकदार गहरा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story