ऐसी कौन-सी नदी है जिसका पानी आधा मीठा और आधा खारा है?

Ritika
Oct 05, 2023

तरह-तरह की नदियां

दुनिया में कई तरह-तरह की नदियां बहती है और उनके बारे में भी कई अलग-अलग बातें हैं.

आधा पानी खारा और आधा मीठा होता है

क्या आप जानते हैं ऐसी कौन सी नदी है इसका आधा पानी खारा और आधा मीठा होता है.

संगम कही नहीं होता

ये नदी ऐसी भी है जो पहाड़ों से तो निकलती है लेकिन इसका संगम कही नहीं होता है.

कच्छ में लुप्त हो जाती है

ये नदी से कच्छ में लुप्त हो जाती है. जिसकी लंबाई है 330 किमी है.

आधा भाग

इसका आधा भाग गुजरात में बहती है जो काफी लंबी है.

हिलोरे नहीं मारती

ये नदी एक दम सीधे-सीधे बहती है और ये कभी भी हिलोरे नहीं मारती है.

नदी का नाम लूना नदी है

इस नदी का नाम लूना नदी है जो काफी बड़ी नदी है.

उदगम नाग की पहाड़ियों

आपको बता दें इस नदी का उदगम नाग की पहाड़ियों में होता है.

नदी का नाम

अब आपको पता चल ही गया होगा की इस नदी का नाम क्या है.

VIEW ALL

Read Next Story