इन जीवों को पालना है गैर-कानूनी, जाना पड़ सकता है जेल!

Zee News Desk
Sep 21, 2023

गांव-शहरों में अलग-अलग तरह के जानवर घर में पाले जाते हैं, जिनमें कुत्ता, बिल्ली या फिर गाय-भैंस या पक्षी जैसे जीव शामिल होते हैं.

साथ ही पशु-पक्षियों को रखने के लिए कई तरह के नियम और कानून बनाए गए हैं, तो चलिए जानते हैं ये पशु-पक्षी कौन-से हैं.

सारस-

भारत में घर में सारस पालने की मनाही है.

इन पक्षियों को रखने की मनाही-

इसके साथ ही तीतर, तोता, मोर, बत्तख, उल्लू और बाज जैसे पक्षी आप नहीं पाल सकते हैं.

जानवर-

जनावरों में आप ऊंट, हिरन, बंदर और हाथी जैसे जानवर आप घर में नहीं रख सकते हैं.

इसके अलावा मगरमच्छ, सांप और कछुए को भी घर में नहीं रख सकते हैं. इनको रखना गैरकानूनी होता है.

कार्रवाई-

अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित जानवरों को पालता है तो खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

प्रावधान-

वहीं जानवरों को रखने और उनसे फायदा लेने को लेकर अलग-अलग सजा का प्रावधान है.

VIEW ALL

Read Next Story