किंग कोबरा और इंडियन कोबरा में से कौन है ज्यादा खतरनाक सांप?

Saumya Tripathi
Jul 16, 2024

कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांप में से एक है. अगर ये काट ले तो बचना मुश्किल हो जाता है.

किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है.

किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप तो नहीं है लेकिन इसकी दहशत दुनिया में सबसे ज्यादा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कोबरा की तरह ही इंडियन कोबरा भी होता है. लेकिन दोनों में से कौन ज्यादा खतरनाक है चलिए आपको बताते हैं.

लंबाई-

किंग कोबरा लगभग 13 फीट लंबा हो सकता है. वहीं, इंडियन कोबरा की लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है.

जहर-

इंडियन कोबरा का जहर, किंग कोबरा की तुलना में काफी कमजोर होता है.

किंग कोबरा एक बार में लगभग 1000 mg जहर छोड़ता है वहीं इंडियन कोबरा सिर्फ 250mg जहर छोड़ पाता है.

इंडियन कोबरा आकार में किंग कोबरा से छोटा होता है किंग कोबरा, इंडियन कोबरा को अपना शिकार बना सकता है.

खतरनाक-

किंग कोबरा के काटने से सिर्फ 15 मिनट के भीतर ही इंसान की मौत हो जाती है.

वह एक बार में 11 लोगों को डस कर मार सकता है. जबकि इंडियन कोबर एक बार में करीब 10 लोगों की जान ले सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story