जानवरों की दुनिया में हैं ये अनोखे जीव, जो अपने ही बच्चों का कर देते हैं शिकार

Zee News Desk
Oct 18, 2024

धरती पर कई अजीबो गरीब जानवर हैं, जो अपने ही बच्चों को खा जाते हैं. आइए आज हम आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताते हैं.

पोलर बीयरप्यारा सा दिखने वाला ये जानवर अपने ही बच्चों को खा जाता है क्योंकि बर्फ की वजह से भोजन नहीं मिल पाता है.

मादा चूहों को, जब भी अपने जीवन पर खतरा महसूस होता है,तो वह अपने बच्चों को खा जाती है.

कुछ स्पाइडर प्रजातियों में, मां अपने ही बच्चों को खा जाती है, ऐसा तब होता है, जब उन्हें कही भोजन नहीं मिलता है.

 शेरनी शेरनी अपने ही बच्चों को मार देती है, जब वे उन्हें महसूस होता है कि उसका बच्चा कमजोर या बीमार है.

 कुछ मछली प्रजातियों में, माँ अपने ही बच्चों को खा जाती है. ऐसा तब होता है, जब वे तालाब में अकेले होते हैं.

भोजन की तलाश में निकले कुछ कीड़े अपने ही बच्चों को खा जाते हैं क्योंकि उन्हे भोजन नहीं मिलता है. 

 कुछ बिच्छू प्रजातियों में, मां अपने ही बच्चों को खा जाती है, जब वह भोजन की तलाश में निकलते हैं और उन्हें भोजन नहीं मिलता है.

कुछ चमगादड़ प्रजातियों में, मां अपने ही बच्चों को खा जाती है. ऐसा तब होता है, जब उन्हें कही से खतरा महसूस होने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story