क्या था महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम? आसमान में था उड़ता

Pooja Attri
Oct 03, 2023

घोड़े का नाम

बहादुर राजा महाराणा प्रताप के प्रिय और प्रसिद्ध घोड़े का नाम चेतक था.

हल्दी घाटी युद्ध

महाराणा प्रताप का हल्दी घाटी युद्ध में चेतक इकलौता सहयोगी था.

आसमान में उड़ता

घोड़ा हवा में उड़ता था इसीलिए इसका नाम चेतक पड़ा.

स्वामीभक्ति

चेतक के अंदर गजब की स्वामीभक्ति थी इसलिए इसको दुनिया का सर्वश्रेष्ठ घोड़ा माना गया है.

चेतक की वीरता

चेतक ने हल्दी घाटी युद्ध में बुद्धिमता और वीरता का परिचय दिया था.

युद्ध से सुरक्षित निकाला

युद्ध में बुरी तरह से घायल होने के बाद भी चेतक ने महाराणा को रणभूमि से सुरक्षित बाहर निकाला.

25 फीट का नाला लांघा

चेतक प्रताप को युद्ध के दौरान अपनी पीठ पर बिठाकर 25 फीट का नाला लांघ गया था.

वीरगति को प्राप्त हुआ

युद्ध में चेतक बुरी तरह से घायल होने के बाद वीरगति को प्राप्त हो गया था. 4 सालों तक दोनों साथ में थे.

अंतिम संस्कार

महाराणा प्रताप ने खुद आपने हाथों से चेतक का दाह-संस्कार किया था.

चेतक की समाधि

चेतक की समाधि आज भी राजसमंद के हल्दी घाटी गांव में बनी हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story