क्या कढ़ाही में खाना खाने पर होती है शादी में बारिश?

Zee News Desk
Oct 04, 2023

आपने अक्सर घर में बड़े- बूढ़ों या मम्मी से सुना होगा कि कढ़ाही में खाना नहीं खाना चाहिए, शादी में बारिश होती है.

लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि इस बात के पीछे का यह तर्क कितना सच है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बात में कितनी सचाई है.

जिस बात को सुनते-सुनते बचपन गुजर गया, असल में वो सिर्फ एक मिथ था, इस बात को हमें डराने के लिए बोला जाता था.

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि अगर हम लोगों ने कढ़ाई में भोजन कर लिया तो हमारे शादी में मूसलाधार बारिश होगी.

दरअसल कड़ाही में खाना खाने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसलिए इसमें खाने मना किया जाता है.

ये बात पहले के समय इसलिए कही जाती थी कि क्योंकि आज की तरह उस समय में हम लोगों के पास नॉन स्टीक कड़ाही नहीं हुआ करती थी.

उस समय लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल किया जाता था, उसे साफ करने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता था.

ऐसे में कढ़ाही को साफ करना काफी मुश्किल होता था और धुलने के बाद भी उसमें हाईजीन को मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता था.

साथ ही पहले जूठे और संकरे का भी काफी परहेज किया जाता था. ऐसे में खाना बनाने वाले बर्तन में खाना खाना गलत माना जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story