ये है दुनिया का सबसे महंगा आलू, खरीदने में बिक जाएगी जायदाद!

Govinda Prajapati
Sep 06, 2023

भारत के किचन में आलू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. इसके इस्तेमाल को देखते हुए आलू को सब्जियों का राजा कहते हैं.

दुनिया में आलू की एक ऐसी भी प्रजाति है जिसे दुनिया के सबसे महंगे आलू का दर्जा मिला हुआ है.

हालांकि, यह आलू भारत में नहीं बल्कि फ्रांस के एक द्वीप पर Ile De Noirmoutier पर की जाती है.

इस खास आलू की खेती महज 50 वर्ग मीटर के जमीन पर की जाती है. समुद्री शैवालों को इसका खाद बनाया जाता है.

रेतीले जमीन पर उगने वाले एक किलो आलू की कीमत करीब 50 से 60 हजार के बीच होती है.

10 किलो Le Bonnotte आलू को खरीदने के लिए आपको करीब 5 से 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो Le Bonnotte आलू कई बीमारियों दूर करता है और शरीर को सेहतमंद बनाता है.

आपको बता दें कि इस आलू का स्वाद किसी भी दूसरे आम आलू से अलग होता है.

VIEW ALL

Read Next Story