दुनियाभर में कई ऐसे जहरीले जीवजंतु हैं. जिन्हें छूने भर से किसी की जान जा सकती है.
Pufferfish
पफर फिश सबसे ज्यादा जापान, चीन, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस और मेक्सिको जैसे देशों में पाई जाती हैं. इस मछली के जहर का आजतक कोई तोड़ नहीं मिल सका है.
Cone Snail
इस जीव को दुनिया का सबसे जहरीला जीव कहा जाता है. इंडो-पैसिफिक चट्टानों पर रहने वाला ये घोंघा देखने में तो छोटा लगता है, लेकिन ये इतना जहरीला है कि इसने अब तक कई इंसानों की जान ले चुका है.
Hippopotamus
दरियाई घोड़े बेहद आक्रामक होते हैं. इनसे भी संभलकर रहने की जरूरत होती है.
Jellyfish
जेलीफिश सबसे जहरीले समुद्री जीवों में से एक है. वह चिकने जेली जैसे शरीर से बनी होती है और इसमें छोटे, चुभने वाली कोशिकाएं होती हैं. जेलीफिश के दिल, दिमाग, हड्डियां और फेफड़े कुछ भी नहीं होते, देखने में सुंदर पर बेहद खतरनाक होती है.
King Cobra
किंग कोबरा जहां कहीं दिखाई दे, वहां से फौरन भाग लेने में ही भलाई है.
Saltwater crocodile
मगरमच्छ तो वैसे ही खतरनाक होते हैं. उसमें भी ये प्रजाति बेहद खतरनाक होती है. इनसे भी दूर रहना चाहिए.