भगवान शिव का प्रिय फूल जो 36 साल में खिलता है एक बार!

Saumya Tripathi
Oct 18, 2023

दुनिया भर में फूलों की अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं.

लेकिन आज हम आपको ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, शायद जिसके बारे में आपने कभी सुना होगा.

यह दुनिया का ऐसा अनोखा फूल है जिसे खिलने में लगभग 36 साल का समय लगता है.

इस अनोखे फूल का नाम नागपुष्प है. इसका वैज्ञानिक नाम Mesua Ferrea है.

नागपुष्प सांपों के लिए एक प्रकार के प्रिय आहार के रूप में माने जाते हैं.

ऐसी मान्यता है कि इस फूल का संबंध भगवान शिव से माना जाता है.

शास्त्रों के अनुसार, इस फूल का जिक्र शिव पुराण में भी किया गया है.

मान्यताओं और कथाओं के अनुसार, इस फूल को भगवान शिव ने माता पार्वती को दिया था.

यह अनोखा फूल हिमालय या फिर समुद्र के अंदर पाया जाता है, इसलिए इसे सी-पेन भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story