क्या सपनों में बात करना संभव है? कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया कमाल!

Zee News Desk
Oct 16, 2024

सपनों में बात करना

क्या आपने कभी सोचा है, सपनों में किसी से बात करना कैसा हो सकता है? कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने इसे सच कर दिखाया है.

पहली बार 2-तरफा कम्युनिकेशन

REMspace, एक स्टार्टअप है जो स्लीप और लूसिड ड्रीमिंग को enhance करने के लिए टेक्नोलॉजी बनाता है. उन्होंने दो लोगों के बीच सपने में पहली बार दोतरफा बात की.

लूसिड ड्रीमर

ये contestants अनुभवी लूसिड ड्रीमर थे. मतलब, सपना देखते हुए इन्हें पता होता है कि वो सपना देख रहे हैं.

REM स्लीप का खेल

ये सब REM (रेपिड आई मूवमेंट) स्लीप के दौरान होता है, जब दिमाग सबसे ज्यादा एक्टिव होता है और सपने असली जैसे होते हैं.

Special Equipment

Contestants को स्पेशल डिवाइस पहनाए गए. ये डिवाइस उनके ब्रेन वेव्स और स्लीप पैटर्न्स को ट्रैक करते थे.

कम्युनिकेशन

जैसे ही पहला Contestant लूसिड ड्रीम में गया, सर्वर ने उसके दिमाग के वेव पैटर्न्स को देखा और एक शब्द भेजा - 'जिलक'.

सपने में सुनना

पहले Contestant ने 'जिलक' सुना और उसे दोहराया. उसकी आवाज सेंसर्स के जरिए कैप्चर हुई और सर्वर पर स्टोर हो गई.

दूसरा Contestant

आठ मिनट बाद, दूसरी Contestant अपने सपने में चली गई. सर्वर ने उसे 'जिलक' भेजा और उसने इस शब्द को सुना और दोहराया.

एक नया इतिहास

जब दूसरी Contestant उठी, उसने कंफर्म किया कि उसने सपने में 'जिलक' सुना. ये सपनों में पहली बार हुई सफल कम्युनिकेशन है.

VIEW ALL

Read Next Story