इन हैरतअंगेज पक्षियों को देखने के लिए तरसता है दुनिया का हर शख्स, खूबसूरती उड़ा देगी आपके होश

Zee News Desk
Oct 16, 2024

मेजर मिशेल का कॉकटू

इस कॉकटू के पिंक और वाइट पंख इसे सबसे सुंदर तोतों में से एक बनाते हैं. इसकी पिंक पिनेकल जब फैलते है तो बेहद सुंदर दिखते हैं.

पर्पल-क्राउन लोरिकिट

इस लोरिकिट का शरीर हरे रंग का होता है, लेकिन इसका पिंक और पर्पल पिनेकल इसे बहुत आकर्षक बनाता है. ये आकार मे छोटा होता है, लेकिन इसके शरीर का खूबसूरत कलर सबको अट्रेक्ट कर लेता है.

स्कारलेट आईबिस

इसके चमकीले लाल-गुलाबी पंख इसे एक अट्रैक्टिव पक्षी बनाते हैं, ये ज्यादातर वेटलैंड्स में पाए जाते है.

पिंक-हेडेड फ्रूट डव

इस पक्षी का सिर शाइनी पिंक होता है और शरीर ग्रीन जो एक खूबसूरत कंट्रास्ट बनाता है, ये मुख्य रूप से ट्रोपिकल जंगलों में पाया जाता है.

गैलापागोस डव

गैलापागोस डव अपने पिंक चॉकलेटी कलर के पंखों और अनोखी आंखों के लिए जाना जाता है.

बॉर्क्स पैरट

ये छोटा और प्यारा तोता पिंक और ब्लू कलर का होता है जो एकदम अलग लगता है, ये ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानों में पाया जाता है.

पिंक रॉबिन

ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाला पिंक रॉबिन अपने गुलाबी चेस्ट के लिए बहुत फेमस है, इसका पूरा शरीर काला होता है जिसके कारण ये बर्ड और भी खूबसूरत लगता है.

फ्लेमिंगो

फ्लेमिंगो दुनिया का सबसे फेमस पिंक बर्ड है, इसकी लंबी टांगें और गर्दन इसे अनोखा बनाती हैं.

रोजिएट स्पूनबिल

ये पक्षी अपने चमकदार गुलाबी पंखों और चम्मच जैसी चोंच के लिए जाना जाता है, ये पानी मे धीरे-धीरे चलता चलता है जिसे देखना लोग पसंद करते है.

VIEW ALL

Read Next Story