इस गांव में महिलाएं करती हैं रावण की मूर्ति के सामने घूंघट!

Saumya Tripathi
Oct 21, 2023

पूरे देश में दशहरे पर रावण का दहन किया जाता है, इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.

लेकिन मंदसौर के खानपुरा गांव में तो लोग रावण की पूजा करते हैं, ऐसा क्यों है चलिए आपको बताते हैं.

इस गांव में नामदेव समाज की आबादी ज़्यादा है. समाज के लोग मानते हैं कि रावण की पत्नी मंदोदरी इसी गांव की थी.

इसी मान्यता की वजह इस गांव में 300 साल से ज्यादा समय से रावण की पूजा होती आ रही है.

गांववालों ने अपने जमाई राजा रावण की इस खानपुरा गांव में भव्य मूर्ति स्थापित कर रखी है.

दशहरे के दिन सुबह से लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो जाता है. लोग ढोल नगाड़े के साथ पूरे विधि-विधान से रावण की पूजा करते हैं.

गांव की परंपरा के अनुसार महिलाएं अपने ससुर और ससुराल के मर्दों के सामने सिर ढंककर जाती हैं.

दशानन क्योंकि इस गांव के दामाद थे इसलिए महिलाएं रावण की मूर्ति के सामने से घूंघट में निकलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story