कई कारण की वजह से हमारी आंखें खराब हो जाती हैं.

Oct 02, 2023

सभी लोगों के कभी- कभी आंसू भी छलक जाते हैं. क्या आपको पता है आंसू भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं.

अलग- अलग प्रकार के आंसू के भी कई मतलब होते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आंसू तीन प्रकार के होते हैं. बेसल आंसू, भावनात्मक आंसू और रिफ्लेक्स आंसू.

सभी तीन परतों से बने होते हैं, जिन्हें आंसू फिल्म के रूप में जाना जाता है.

आंसुओं में जो पानी होता है वो आंखों के ऊपर अश्रु ग्रंथियों द्वारा तैयार होता है. ये आंसू सॉल्ट और पानी से बनते है.

जो आपकी आंखों की सतह को चिकना और स्वस्थ रखने में मदद करता है.

बलगम और तेल आपकी मेइबोमियन ग्रंथियों से आते हैं, आपकी पलकों के किनारे की ऑयल ग्रंथियां, जहां आपकी पलकें होती हैं.

जैसे ही आप पलक झपकाते हैं, ये आंसू आपके कॉर्निया की सतह पर फैल जाते हैं.

ये आंसू नलिकाओं, आपकी पलकों के अंदर कोनों में छोटे छिद्रों से बहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story