कोबरा को पल भर में चट कर जाता है ये छोटा सा जीव!

Gaurav Pandey
Jul 01, 2023

एक ऐसे जीव के बारे में जान लीजिए जो कोबरा के लिए सबसे बड़ा काल है.

आप चौंक जाएंगे कि यह नेवला नहीं है, बल्कि कद-काठी यह नेवले से भी छोटा जानवर है.

वैसे तो कोबरे को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. लेकिन ये जानवर कोबरे को भी पल भर में चट कर देता है.

इस जानवर का नाम मीरकैट्स है. यह दक्ष‍िण अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाया जाता है.

वैसे तो ये नेवले की प्रजात‍ि का सदस्‍य है, लेकिन काफी खतरनाक माना जाता है.

इसकी ऊंचाई सिर्फ 1 फीट तक होती है और वजन एक किलो से भी कम होता है.

इनकी नजर, सूंघने की ताकत और सुनने की क्षमता काफी ज्यादा होती है.

मीरकैट सांप-बिच्‍छू से अपना पेट भरते हैं.

इन पर कोबरा और बिच्छू के जहर का कोई असर नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story