मिलिए करोड़पति पान वाले से, शरीर के हर हिस्से में सोना ही सोना

राजस्थान के बीकानेर में सट्टा बाजार की चहल-पहल भरी सड़कों पर एक पान वाले ने अपनी कामयाबी की कहानी से सबका ध्यान खींचा है.

ये कहानी है फूलचंद की, जो मुल्सा फुल्सा पान की दुकान चलाते हैं.

यहां पान खाने के अलावा लोग खुद फूलचंद, इस मशहूर पान वाले को देखने भी आते हैं.

यहां बीकानेर में एक पान वाले ने सबसे अलग पहचान बनाई है. फूलचंद नाम का ये शख्स "मुल्सा फुल्सा" पान की दुकान चलाते हैं.

खास बात ये है कि पान बेचते वक्त फूलचंद करीब 2 करोड़ रुपये के सोने के गहने पहने रहते हैं.

उनके गले में कई सोने के हार, कलाई में कड़े और कानों में भी सोने की बालियां रहती हैं.

खुद फूलचंद बताते हैं कि वो दो किलो से भी ज्यादा सोना पहनते हैं. इतना सारा सोना पहनने के बाद भी वो खुद अपनी दुकान खोलते हैं और लोगों को पान खिलाते हैं.

फूलचंद को देखने के लिए उनकी दुकान पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है. ये दुकान उनके परिवार की विरासत है, जो 93 साल पुरानी है.

इस दुकान को फूलचंद अपने भाई मूलचंद के साथ मिलकर चलाते हैं. खास बात ये है कि पान सिर्फ पंद्रह से बीस रुपए में मिलते हैं.

फूलचंद को बाकी पान वालों से अलग करता है उनका गहनों का अनोखा शौक.

VIEW ALL

Read Next Story