इस मुगल बादशाह ने अपने ही भाई का कर दिया था सिर कलम

Alkesh Kushwaha
Dec 02, 2024

दारा शिकोह

दारा शिकोह मुगल बादशाह शाहजहां का सबसे बड़ा बेटा और उत्तराधिकारी था.

औरंगजेब

औरंगजेब महत्वाकांक्षी था और उसे लगता था कि वह राजगद्दी का असली उत्तराधिकारी है.

मुगल बादशाह

मुगल बादशाह औरंगजेब ने 1659 में अपने भाई दारा शिकोह का सिर कलम कर दिया.

सामूगढ़ की लड़ाई

औरंगजेब ने 1658 में सामूगढ़ की लड़ाई सहित कई लड़ाइयों में दारा शिकोह को हराया.

मौत के घाट

औरंगजेब ने 9 सितंबर 1659 को दारा शिकोह को मौत के घाट उतार दिया.

सिर कलम

दारा शिकोह का सिर कलम किए जाने के बाद औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह के कटे हुए सिर को उसके कैद पिता शाहजहां के पास अपनी शक्ति के प्रदर्शन के तौर पर भेजने का आदेश दिया.

क्षत-विक्षत

एक जानकारी के मुताबिक, औरंगजेब ने अपने आदमियों को आदेश दिया कि वे दारा का सिर उसके पास लाएं, उसका निरीक्षण करें और फिर अपनी तलवार से उसे तीन बार क्षत-विक्षत करें.

VIEW ALL

Read Next Story