दुनिया में सबसे ज्यादा सोते हैं ये 8 जानवर, अजगर सहित ये जानवर हैं इस लिस्ट में शामिल

Jun 27, 2024

दुनिया में ऐसे बहुत से जानवर हैं जो अपनी अनोखी हरकतों के लिए फेमस हैं. आज हम इस स्टोरी आप को बताने जा रहे हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा सोने वालें 8 जानवरों के बारें में.

कोआला

इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया में पायें जानें वाले कोआला की हैं. ये जानवर दिन में 20 से 22 घंटे तक सोता हैं

स्लॉथ

अमेरिका में पाया जानें वाला ये जानवर दिन में 20 घंटे तक सो सकता हैं. इसे सुस्त के नाम से भी जाना जाता हैं.

ब्राउन बैट

ब्राउन बैट के नाम का यह जानवर दिखने छोटे साइज का होता हैं.ब्राउन बैट एक दिन में 19 से 20 घंटे तक सो सकता हैं.

आर्मडिलो

यह एक विशाल आकार का जीव हैं. जो अमेरिका में पाया जाता हैं. ये जानवर दिन में 18 घंटे तक सोता हैं.

अजगर

ऐसा माना जाता हैं कि अजगर एक दिन में 18 घंटे तक सोता हैं.

इकिडना

ये जानवर मेडागास्कर में पाया जाता हैं, ये एक दिन में 14 से 18 घंटे तक सोता हैं

VIEW ALL

Read Next Story