मुकेश अंबानी के घर में रोज कैसे बनती हैं रोटियां?

Alkesh Kushwaha
Aug 05, 2024

देसी खाना

फिलहाल, भले ही यह परिवार लग्जरी लाइफ जीता हो, लेकिन खाने में सादा और घर का देसी खाना ही पसंद करता है.

एंटीलिया

मुंबई में मौजूद मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया देखने लायक है. क्या आपको पता है कि उनके घर में कितने नौकर-चाकर हैं और सभी के लिए रोजाना कितनी रोटियां पकाई जाती हैं?

गुजराती थाली

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह परिवार सबसे ज्यादा गुजराती थाली खाना ही पसंद करता है.

मुकेश अंबानी

बताया जाता है कि मुकेश अंबानी को दाल-चावल, रोटी और साथ में थोड़ी मात्रा में सलाद ही पसंद है.

एंटीलिया में रोटी

रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 मंजिला एंटीलिया में रोटी हाथ से नहीं बल्कि मशीन से बनाई जाती है.

रोटी बनानी वाली मशीन

यह भी जानकारी मिली है कि एंटीलिया में सिर्फ एक बार में एक रोटी नहीं, बल्कि दर्जनों-सैकड़ों रोटियां एक साथ बनानी वाली मशीन काम करती है.

एंटीलिया में रोटी

एंटीलिया में मशीन से रोटी बनाए जाने की दो वजह है.

तादाद सैंकड़ों में

पहली साफ-सफाई और दूसरी वजह बिल्डिंग में रहने वालों की तादाद 10-15 नहीं बल्कि सैंकड़ों में है.

कीमत लाखों में

सभी के लिए खाने की रोटियां इसी मशीन में बनाई जाती है. आटा भी मशीन में गूंथता है और लोई भी मशीन से ही काटी जाती है. इस मशीन की कीमत लाखों में है.

बताया जाता है कि एंटीलिया में काम करने वाले करीब 400 नौकर हैं और उनके लिए हजारों रोटियां इसी मशीन से बनाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story