मोनालीसा की हंसी आखिर क्यों है इतनी रहस्यमई? जानें इस पेंटिंग की ये 5 खूफिया बातें

Zee News Desk
Dec 23, 2024

आपने मोनालीस की इस रहस्यमई पेंटिंग के बारे में जरूर सुना होगा. जिसके बारे में सब लोग अलग-अलग थ्योरी देते हैं.

आज हम इसी पेंटिंग की 5 खूफिया बातें जानेंगे, जिसकी वजह से मोनालीसा की हंसी इतनी रहस्यमई बनी.

आज के समय इस पेंटिंग की कीमत 867 मिलियन डॉलर है, जिसकी इंडियन रुपी में 6.4 हजार करोड़ रुपए की मानी जाएगी.

इटली के महान पेंटर लिओनार्दो दा विंची ने इसे 1503 में बनाया था. जिसपर विंची ने मोनालीसा के सिर्फ होठों को बनाने में 12 साल लगा दिए थे.

इस पेंटिंग को विंची नें 1503 में बनाना शुरू किया था. मगर ये पेंटिंग 1517 तक बनकर तैयार हो पाई थी.

विशेषज्ञों का कहना है कि पेंटिंग की मुस्कान आपके मूड पर डिपेंड करता है. अच्छे मूड में आपको मोनालीसा को हंसते हुए दिखेगी. खराब में मूड में आपको मुस्कान फीकी लगेगी.

कई लोगों ने इस लड़की पर सवाल उठाए कि ये कौन लड़की है. जिसपर कई लोगों का मानना है कि विंची ने खुद को ही महिला रूप में बनाया है.

इस तरह लिओनार्दो दा विंची की ये पेंटिंग आज भी लोगों के बीच संवाद और शोधों में विशेष जगह पाती है.

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story