इन 8 शहरों में नहीं आती एक भी कार नजर, जानिए क्या है वजह?

Ritika
Sep 28, 2023

आने-जाने की सुविधाएं

आज के समय में कारों से लोगों की आने-जाने की सुविधाएं आधी हो जाती है लेकिन आज भी कुछ ऐसे शहर है जहां पर लोग कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

गिएथून नीदरलैंड

गिएथून नीदरलैंड का एक अजीबोगरीब गांव है जहां पर एक भी कार नहीं है यहां पर काफी सारी नहरें है जिसकी वजह से लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं.

डबरोवनिक

डबरोवनिक एक ऐसा शहर का जहां पर प्रदूषण के कारण कार को आने-जाने नहीं दिया जाता है.

हाइड्रा दीप

हाइड्रा दीप में लोग आने-जाने के लिए नाव का उपयोग करते हैं.

मैकिनैक दीप

मैकिनैक दीप में भी लोग साइकिल और घोड़ा गाड़ी में जाते हैं.

गेन्ट बेल्जियम

गेन्ट जो की बेल्जियम में है यहां पर लोग साइकिल का उपयोग करते हैं यहां पर कारें नहीं है.

इस्ला होलबॉक्स

इस्ला होलबॉक्स जो की मेक्सिको में है यहां पर भी लोग कारों का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

लामू

लामू जो की केन्या में है यहां पर सड़के काफी छोटी है इस वजह से साइकिलों का उपयोग किया जाता है.

आने-जाने के लिए गधे या तो फिर साइकिल

यहां पर लोग आने-जाने के लिए गधे या तो फिर साइकिल का उपयोग करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story