46 साल बाद खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जानिए भंडार में कितना है खजाना?

Zee News Desk
Jul 14, 2024

रत्न भंडार

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के रहस्यमयी रत्न भंडार का खजाना 46 सालों बाद खोल दिया गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी

रत्न भंडार के खुलने की जानकारी ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है.

इस स्टोरी में आज हम जगन्नाथ मंदिर के इस रत्न भंडार के बारे में जानेगें.

क्या है रत्न भंडार?

रत्न भंडार मंदिर में एक जगह का नाम है. जहां पर जगन्नाथ जी,सुभद्रा जी और बलभद्र जी के कीमती आभूषण को रखा गया है.

रत्न भंडार में क्या-क्या है?

मंदिर प्रशासन के द्वारा हाईकोर्ट को दी गयी जानकारी के अनुसार रत्न भंडार दो भागों में बंटा है आंतरिक कक्ष और बाहरी कक्ष जिसमें आभूषण रखें गये है.

आंतरिक कक्ष में क्या है?

मंदिर प्रशासन के द्वारा कोर्ट को बताया कि आंतरिक कक्ष में 50 किलो 600 ग्राम सोना और 134 किलो 50 ग्राम चांदी है. जिसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

बाहरी कक्ष में क्या है?

बाहरी कक्ष में 95 किलो 320 ग्राम सोना और 19 किलो 480 ग्राम चांदी है जिसे त्योहार पर इस्तेमाल के लिए निकाला जाता है. इसके अलावा कुछ सोने और चांदी के आभूषण है जिनका इस्तेमाल प्रतिदिन किया जाता है.

क्यों खोला गया रत्न भंडार?

आज 14 जुलाई 2024 को इस रत्न भंडार को आभूषणों की लिस्टिंग और मरम्मत कार्य के लिए खोला गया है.

VIEW ALL

Read Next Story