गर्मी से दिमाग हो रहा खराब? मूड ठीक करना है तो 580 ढूंढकर दिखाओ

Optical illusions

आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें ऐसी तस्वीरें होती हैं जो हमारे दिमाग को घुमा देती हैं और हमारी देखने की क्षमता को चुनौती देती हैं.

पेचीदा तस्वीरें

ये हमें ये समझने में मदद करती हैं कि हमारा दिमाग कैसे इन पेचीदा तस्वीरों को समझता है.

अच्छी कसरत

ये तस्वीरें हमारे दिमाग और आंखों को एक साथ मिलकर काम करने पर मजबूर करती हैं, जो एक तरह से उनकी अच्छी कसरत हो जाती है.

घुमा देता है दिमाग

कुछ रिसर्च बताते हैं कि नियमित रूप से इन तस्वीरों को देखने या ऐसे ही दिमाग को घुमाने वाले सवालों को सुलझाने से समस्या सुलझाने की योग्यता बढ़ती है.

नंबरों का जाल

उपर दी गई तस्वीर में आपको कई नंबरों की एक जाल दिखेगी.

ढूंढना है 580

इन सभी नंबरों में से सिर्फ एक ही नंबर अलग है. वह नंबर 580 है.

सिर्फ 5 सेकेंड हैं

आपको चुनौती ये है कि आप 5 सेकंड के अंदर उस अलग नंबर को ढूंढ लें. क्या आप ये समय सीमा के अंदर कर पाएंगे?

आसान परीक्षा

ये आपके निरीक्षण कौशल की एक आसान परीक्षा है. जो लोग सबसे तेज 580 नंबर ढूंढ लेते हैं, उनकी आंखें सबसे ज्यादा तेज होती हैं.

ध्यान से देखें

तस्वीर को ध्यान से देखें. क्या आपको 590 की भीड़ में 580 नंबर मिल गया?

VIEW ALL

Read Next Story