क्या जॉन सीना स्टेज पर सचमुच बिना कपड़ों के थे? वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा

Alkesh Kushwaha
Mar 11, 2024

मजेदार कैमियो

रेसलर से एक्टर बने जॉन सीना ने 96वें एकेडमी अवार्ड्स में सिर्फ बिना कपड़ों के स्टेज पर आकर ये कमाल कर दिखाया. "मर्मन केन" के किरदार में एक मजेदार कैमियो करने के बाद जॉन सीना ने एक प्रेजेंटर के रूप में और भी ज्यादा मजेदार एंट्री ली.

बिना कपड़ों के स्टेज पर आ गए

फिल्मों में कॉस्ट्यूम की अहमियत बताने के लिए वो बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवार्ड देते समय बिना कपड़ों के स्टेज पर आए. ऑस्कर के होस्ट जिमी किमेल ने उनका थोड़ा साथ दिया और यह वीडियो तुरंत वायरल हो गए. अब लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या जॉन सीना सचमुच बिना कपड़ों के थे?

1974 ऑस्कर की याद दिलाई

ये सब तब शुरू हुआ जब जिमी किमेल ने 1974 के ऑस्कर की याद दिलाई, जब एक आदमी बिना कपड़े पहने स्टेज पर आ गया था और प्रेजेंटर डेविड निवेन को परेशान कर दिया था.

सीन रीक्रिएट करने से किया मना

थोड़ी देर रुकने के बाद जॉन सीना ने पर्दे के पीछे से झांकते हुए कहा कि उसने उस घटना को दोबारा करने का अपना आइडिया बदल दिया है. जॉन को विनर का नाम वाला लिफाफा देते हुए किमेल ने गुस्से में कहा, ""तुम सबसे खराब हो."

अचानक बाहर आए जॉन सीना

जॉन लिफाफे को कपड़े की तरह इस्तेमाल करते हुए धीरे-धीरे पर्दे के पीछे से निकलकर माइक के पास आए. जहां ऑस्कर होते हैं, डॉल्बी थिएटर में और बाहर भी, हर कोई हंस रहा था. जब रोशनी कम हुई तो उन्होंने नॉमिनेटेड लोगों के नाम पढ़े.

बाद में स्टेज पर पहना गाउन

रोशनी वापस आने पर जॉन अब एक अचानक बनी हुई टोगा जैसी गाउन पहने हुए नजर आए. जिमी किमेल उन्हें ये गाउन पहनाने में मदद कर रहे थे.

लिफाफे से नाम बताया

लिफाफे की अब जरूरत नहीं थी, इसलिए जॉन ने उसे खोला और विजेता का नाम बताया.

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

उन्होंने "पूअर थिंग्स" फिल्म के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का अवार्ड होली वाडिंगटन को दिया.

स्टेज पर हंसी-ठहाका

हॉल में हंसी ठहाका लगाने के बाद जॉन स्टेज से चले गए. लेकिन क्या रेसलर-एक्टर कुछ भी न पहनकर ही निकल गए?

कैसे हुआ खुलासा

अवार्ड शो की ये बैकस्टेज तस्वीरें बताती हैं कि उन्होंने असल में छोटा कपड़ा पहना हुआ था, जो फिल्मों में नजदीकी सीन फिल्माने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story