आठ आंखें-आठ पैर वाला बिच्छू, थाईलैंड में मिली नई तरह का प्रजाति
Alkesh Kushwaha
Mar 13, 2024
कोई रिपोर्ट नहीं
ये पहचान सिर्फ इनके शरीर के आकार के आधार पर की गई है, अभी तक इन बिच्छुओं के डीएनए विश्लेषण की कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
वन्यजीव विशेषज्ञ हैरान
इन नये बिच्छुओं की सबसे खास बात ये है कि इनकी आठ आंखें और आठ पैर होते हैं, जिसने ज़्यादातर वैज्ञानिकों और वन्यजीव विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है.
कैंग क्राचन बिच्छू
उन्होंने इसका नाम कैंग क्राचन बिच्छू रखा. ये लगभग एक इंच लंबे होते हैं और इनकी त्वचा पर बाल होते हैं.
वायरल तस्वीर
स्टडी के मुताबिक, कुछ बच्चे तो उसकी पीठ पर सवार थे, तो कुछ उसके पैरों के नीचे चिपके हुए थे. वैज्ञानिकों को जल्द ही एहसास हुआ कि उनके सामने जो जीव है वो बिच्छुओं की एक नई प्रजाति है, जिसे उन्होंने खोज निकाला है.
वैज्ञानिक हैरान
पहले तो वैज्ञानिकों को लगा कि ये जीव शिकार की तलाश में है, लेकिन उनके पास जाने पर पता चला कि ये जीव अपनी पीठ पर सवार अपने चार बच्चों को ले जा रहा था.
केंग क्राचन नेशनल पार्क
केंग क्राचन नेशनल पार्क में जंगली जीवों की खोज करते समय वैज्ञानिकों को चट्टानों के नीचे छिपा हुआ एक भूरा और बालों वाला जीव दिखाई दिया. वैज्ञानिकों का दावा है कि ये जीव चट्टानों के रंग में इतना घुलमिल गया था कि पहली नज़र में उसे पहचानना मुश्किल था.
यूस्कोपिओप्स
इस नई प्रजाति को यूस्कोपिओप्स नाम दिया गया है और इसका पूरा नाम यूस्कॉर्पिओप्स क्रचान है, जो उस थाईलैंड के नेशनल पार्क के नाम पर रखा गया है जहां इसे खोजा गया था. ये खोज अब काफी चर्चा में है.
आठ आंखें वाला
इस नई प्रजाति को तीन नर और एक मादा बिच्छुओं के आधार पर पहचाना गया है, जो एक चट्टान के नीचे छिपे हुए पाए गए थे. इनके आठ आंखें और आम बिच्छुओं से छोटे आठ पैर पाए गए.
बिच्छुओं की एक नई प्रजाति
हाल ही में 'जूटैक्सा' नाम की जर्नल में छपी एक रिसर्च में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें थाईलैंड के पेटचबुरी प्रांत स्थित केंग क्राचन नेशनल पार्क में बिच्छुओं की एक नई प्रजाति मिली है.
पृथ्वी पर अजूबा
पृथ्वी पर तरह-तरह के पेड़-पौधे और जंतु पाए जाते हैं, जिनमें से कई अब भी खोजे जाने बाकी हैं.