दुनिया की इस इमारत में लगी है सबसे तेज लिफ्ट!

Saumya Tripathi
Oct 20, 2023

दुनिया में ऊंची- ऊंची इमारतों की कोई कमी नहीं हैं, इनमें बने फ्लोर इनको अनोखा और आकर्षक बनाती है.

दुबई का बुर्ज खलीफा तो 163 मंजिल तक बना हुआ है. इसे सबसे ऊंची इमारत का खिताब भी मिला हुआ है.

लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट किस इमारत में लगी हुई है?

अगर आप बुर्ज खलीफा तो सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत है.

बुर्ज खलीफा में तेज लिफ्ट तो है लेकिन सबसे तेज नहीं तो चलिए आपको बताते हैं सबसे तेज लिफ्ट किस बिल्डिंग में लगी है.

सबसे तेज लिफ्ट जापान की कंपनी हिताची बिल्डिंग सिस्टम्स लिमिटेड ने तैयार की है.

इसे चीन की सबसे ऊंची इमारत शंघाई टॉवर में लगाया गया है. इसकी स्‍पीड 73.8 किलोमीटर प्रति घंटे है.

आप महज 55 सेकंड में आप इससे 118वीं मंजिल तक पहुंच सकते हैं. गिनीज बुक वर्ल्‍ड रिकार्ड भी इसी लिफ्ट के नाम है.

ऐसा कहा जाता है कि लिफ्ट से शंघाई के सबसे अद्भुत दृश्‍यों वाले द बंड तट का अद्वितीय नजारा आप देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story