नेवला से नहीं इस पौधे से डरता है सांप

Zee News Desk
Aug 10, 2023

सांप किसी भी मौसम में दिख जाए तो इंसान की रूह कांप जाती है लेकिन खासतौर पर बरसात ऐसा मौसम है

आजकल सांप के ज़हर का तोड़ तो मेडिकल साइंस में मौजूद है लेकिन एक ऐसा पौधा भी है, जिसे लगाने के बाद सांप आपके घर के आसपास नहीं फटकेंगे.

सांपों के काटने

गांवों में तो सांपों के काटने की घटनाएं भी खूब सुनने में आती हैं

वैज्ञानिक नाम

सर्पगंधा का वैज्ञानिक नाम रावोल्फिया सर्पेंटीना है

पत्तियां चमकीली

इसकी पत्तियां चमकीली और हरी होती हैं, जबकि जड़ों का रंग पीला और भूरा होता है

मध्य प्रदेश

ये मध्य प्रदेश के जंगलों के अलावा उत्तराखंड में भी ये पौधे पाए जाते हैं और कई जगहों पर तो इनकी बाकायदा खेती होती है

सर्पगंधा

सर्पगंधा एक ऐसा पौधा है. जिसमे कई गुण छुपे है. हमेशा से ही दावा किया जाता है कि इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप इसे सूंघते ही दूर से भाग जाते हैं.

विष को निकलने के लिए

इस पौधे का इस्तेमाल हर तरह के विष को निकलने के लिए किया जाता है.

बिच्छू और मकड़ी

बिच्छू और मकड़ी के ज़हर को भी पौधे की पत्तियां और छाल कम कर सकती है

VIEW ALL

Read Next Story