क्या सच में नाग की आंखों में कैद हो जाता है मारने वाले का चेहरा? क्या कहते हैं Experts

Zee News Desk
Aug 02, 2024

सांपों का बदला

पुरानी फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता था कि सांप अपनी आंखों में हमलावरों की तस्वीरें कैद कर लेते हैं जिसके बाद वो बदला लेते हैं.

नागिन मूवी

साल 1976 में आई मूवी नागिन में सुनील दत्त ने लीड रोल निभाया था. मूवी में वो अपने दोस्तों के साथ गलती से एक नाग की हत्या कर देते हैं, जिसके बाद नागिन उन सब से बदला लेती है.

सवाल

लेकिन, क्या सच में सांपों की आंखों में हत्यारे की तस्वीर कैद हो जाती है और क्या वो बदली भी लेते हैं? आइए जानते हैं.

तस्वीर नहीं कर सकते कैद

मरने से पहले सांप ने क्या देखा था, उसकी तस्वीर वो अपनी आंखों में कैद नहीं कर सकते, क्योंकि उनका दिमाग मरने के बाद काम करना बंद कर देता है.

कम देख सकते हैं

सांंप उसी चीज को देख सकते हैं जो उनके करीब हो क्योंकि उनके देखने की रेंज काफी कम होती है

बदला लेने की बात झूठ

सांपों के बदला लेने वाली बात पूरी तरह गलत है. सांप मरने के बाद अपनी आंखों में तस्वीर भी कैद नहीं करते औ उनकी मौत का बदला कोई सांप नहीं लेता.

फिल्मी सीन

फिल्मों में बदला लेते हुए सांपों को दिखाया जाता है, जो कि पूरी तरह कालपनिक है.

सांपों की याददाशत

सांपों की याददाशत काफी कमजोर होती है, वो बहुत जल्दी ही चीजों को भूल जाते हैं.

Experts

सांपों के Experts बताते हैं कि उनकी आंखों में किसी की तस्वीर नहीं छपती और भारत में 350 से भी ज्यादा सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से ज्यादातर बिना जहर के होते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story