केला पेड़ पर होता है, ऐसा नहीं है. केले के पेड़ को पेड़ों की श्रेणी से बाहर रखा गया है. यह जड़ी-बूटियों जैसा एक पौधा होता है.

Zee News Desk
May 15, 2023

आइंस्टीन के बारे में कहा जाता है कि वे गणित की परीक्षा में एक बार फेल हुए थे, यह सरासर गलत है. वे गणित में कभी नहीं फेल हुए हैं.

च्युइंग गम कभी पेट में नहीं चिपकता है. वह भी आम तरीके से पेट से बाहर निकल जाता है.

बैल लाल रंग से नहीं चढ़ते हैं और वह हल्के कलर ब्लाइंड होते हैं. हां वे मूवमेंट जरूर समझते हैं.

चमगादड़ आंखों के कमजोर जरूर होते हैं लेकिन वह अंधे नहीं होते हैं. वे देखते हैं.

चीन की दीवार अंतरिक्ष से नहीं दिखती है. नासा ने इस दावे को काफी पहले ही खारिज किया है.

कहा जाता है कि नींद में चलने वाले को नहीं लगाना चाहिए जबकि ऐसा कुछ नहीं है. उनको खतरे से बचाने के लिए उन्हें जगा देना चाहिए.

कुत्तों के बारे में यह कहा जाता है कि उनके मुंह से लार नहीं बल्कि पसीना निकलता है यह सरासर गलत है.

शराब के बारे में यह कहा जाता है कि वह ब्रेन सेल्स को मार देती है. जबकि ऐसा नहीं है. शराब के दूसरे नुकसान जरूर है लेकिन ब्रेन सेल को नहीं मार पाती है.

VIEW ALL

Read Next Story