Pig से नहीं ऐसे पड़ा गुल्लक का Piggy Bank नाम

Zee News Desk
Aug 12, 2023

अक्सर आपने देखा होगा कि गुल्लक का शेप हमेशा सुअर के आकार की तरह होता है.

हालांकि गुल्लक का नाम पिगी बैंक होने की असली वजह सुअर नहीं है. बल्कि, कुछ और है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की असली वजह क्या है.

Pygg से आया Piggy बैंक का नाम-

आज से कई सौ साल पहले जब बैंक्स नहीं होते थे, लॉकर और आलमारियां नहीं होती थीं तो लोग मिट्टी के बड़े-बड़े घड़ों में पैसे रखा करते थे.

खास तरह से बनते हैं मिट्टी के बर्तन-

उस समय में सोने, चांदी, कांसे के सिक्के चलते थे. उस दौर में मिट्टी के बर्तन खास तरह की मिट्टी से बनते थे.

Pygg क्ले-

इस मिट्टी को Pygg क्ले कहा जाता था. लोग जिन बर्तनों में अपने पैसे या सिक्के जमा करते थे उन्हें Pygg बैंक या Pygg पॉट कहा जाता था.

Pygg

ब्रिटेन के पैरागॉन बैंक के ब्लॉग के अनुसार, उस दौर में Y का प्रनंसिएशन U की तरह होता था, तो Pygg को पग कहा जाता था.

Pygg और Pig लगने लगा एक जैसा-

हालांकि, बाद के सालों में y को i की तरह इस्तेमाल किया जाने लगा. इस तरह मिट्टी के पॉट Pygg और जानवर Pig का प्रनंसिएशन सेम हो गया.

देने लगे Pig का शेप-

दोनों शब्द एक जैसे ही सुनाई देते थे तो कुम्हारों ने Pygg पॉट्स को Pigs यानी सुअर के शेप में बनाना शुरू कर दिया. ताकि पैसे शेव करना मजेदार बन सके.

समय के साथ Pygg बैंक्स का नाम Piggy बैंक हो गया. बाद के सालों में Pygg और उसका मतलब पीछे छूट गया और लोग Pig को ही Piggy बैंक का ओरिजिन समझने लगे.

VIEW ALL

Read Next Story