ये हैं दुनिया में रहने वाले 7 सबसे छोटे और अजीब जानवर

Zee News Desk
Jul 29, 2024

यहां हम पृथ्वी पर पाए जाने वाले 7 सबसे छोटे जीवों के बारे में बता रहे हैं, और कुछ तो एक बच्चे की उंगली से भी छोटे हैं.

परी मक्खी

फेयरीफ्लाई दुनिया के सबसे छोटे कीटों में से एक है, इनकी कुछ प्रजातियों की लंबाई केवल 0.139 मिमी होती है.

टार्डिग्रेड्स

पानी में रहने वाला सबसे छोटा जानवर हैं. इन्हें मिनी वॉटर बियर के नाम से भी जाना जाता है.

बौना समुद्री घोड़ा

पिग्मी सीहॉर्स सबसे छोटे जानवर हैं, जिसकी लंबाई लगभग 1.4 से 2.7 सेमी तक होती है.

भौंरा चमगादड़

भौंरा चमगादड़ दुनिया के सबसे छोटे स्तनधारियों में से एक है और इसका आकार मानव शिशु के अंगूठे के आधे के बराबर है.

पैडोसाइप्रिस मछली

दुनिया की सबसे छोटी है. जिसकी लंबाई मात्र 7.9 मिमी है.

धब्बेदार पैडलोपर कछुआ

दक्षिण अफ्रीका में पाया जाने वाला धब्बेदार पैडलोपर कछुआ सबसे छोटी कछुआ प्रजाति है.

VIEW ALL

Read Next Story