यहां पर इंसान की डेड बॉडी से बनाई जाती थी दवाई, गंभीर बीमारियों में होता था इस्तेमाल

Zee News Desk
Jul 30, 2024

क्या है मैलिफाइड मैन?

मैलिफाइड मैन एक पुराना तरीका है जिसमें इंसान की ममी बनाई जाती थी, शहद के इस्तेमाल से.

कैसे बनाई जाती थी ममी?

ममी बनाने के लिए इंसान जब जिंदा होता है तो उसे अनाज न देकर केवल शहद पिलाया जाता है, उसे नहाने के लिए भी शहद ही दिया जाता है.

मरने के बाद…

इंसान जब मर जाता है तो उसे ताबूत में लिटाकर ताबूत में शहद भर दी जाती है.

दफना देते थे

ताबूत को शहद से भरने के बाद उसे दफना देते थे और कई सालों तक छोड़ देते है.

ताबूत को खोलना

जब शरीर पूरी तरह शहद में घुल जाता था तब ताबूत को खोला जाता था और उस शहद का इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता था.

मान्यता

उस जमाने में लोग मानते थे कि इस शहद से कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं.

इच्छा

एक इंसान को मैलिफाइड मैन बनाने के लिए उस इंसान की इच्छा होना जरूरी माना जाता था वरना दवा काम नहीं करती थी.

सबूत

मैलिफाइड मैन के बारे में कोई सबूत नहीं है. मैलिफाइड मैन क बारे में सबसे पहले Chinese Encyclopedia “Bencao Gangmu” 16वीं सदी में लिखा गया था.

इस किताब को Li Shizhen ने लिखी थी. किताब में बताया गया है कि मैलिफाइड मैन की प्रक्रिया चीन और अरब देशों में होती थी, लेकिन Archaeological सबूतों के बगैर ये कितना सच कहना मुश्किल है.

Disclaimer:

यहां दी गई दानकारियां केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई हैं. आज तक मैलिफाइड मैन के सबूत नहीं मिले हैं. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story