ये है दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी, जिसके काटते ही मिनटों में होगी मौत

Zee News Desk
Aug 08, 2023

वांडरिंग स्पाइडर

ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है.इसके कटाने से मिंटो में आपकी मौत हो सकती है

बैक स्पाइडर

इसे विओलिन या फिडल बैक स्पाइडर के नाम से भी जानते हैं.मकड़ी ज्यादातर अमेरिका के मध्य-पश्चिमी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में मिलती है

सिक्स आई सैंड स्पाइडर

सिक्स आई सैंड स्पाइडर भी दुनिया की जहरीली मकड़ियों में शामिल है. यह मकड़ियां रेत में अक्सर छिपी होती हैं और मिंटो में लोगों को अपना शिकार बना लेती है. इसके कटाने से आपकी मौत हो सकती है

फनेल वेब स्पाइडर

इस मकड़ी का वैज्ञानिक नाम एट्रैक्स स्टॉक्सस है. यह शिकार करने के मामले में बेहद खतरनाक मकड़ी है.

फनल वेब स्पाइडर

फनल वेब स्पाइडर न्यूजीलैंड, चिली, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में आमतौर पर पाई जाती हैं. फनल वेब स्पाइडर में नर मकड़ी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है.

रेडबैक विडो स्पाइडर

ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली रेडबैक स्पाइडर मकड़ियों के पीछे का रंग लाल होता है.मकड़ियां शिकार करने के मामले में बेहद घातक होती हैं

जहरीली

ब्लैक विडो स्पाइडर उत्तरी अमेरिका और कनाडा में आमतौर पर पाई जाती है. यह नीले रंग की होती है. ब्लैक विडो मकड़ी जहरीली होती है.

होबो स्पाइडर

होबो स्पाइडर भी दुनियाभर की घातक मकड़ियों में से एक है. ये काफी हद तक ब्राउन रिक्लूस मकड़ियों जैसी दिखाई देती हैं.

येलो सैक स्पाइडर

येलो सैक स्पाइडर का संबंध चीराकैंथिडे फैमिली से है. बाकी मकड़ियों के मुकाबले येलो सैक स्पाइडर इंसानों को अधिक काटती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story