OMG: ये हैं दुनिया के पहले प्रेग्नेंट पुरुष, इतने बच्चों को दिया जन्म
Lalit Rai
Sep 27, 2023
2008 में बने मां
अमेरिका के रहने वाले हैं थॉमस बीटी जो 2008 में पहली बार मां बने थे. मेडिकल साइंस में भी यह किसी चमत्कार से कम नहीं था.
थॉमस ने बदलवाया था जेंडर
थॉमस बैटी पहले लड़की थे लेकिन बाद में अपना जेंडर बदलवाया. दरअसल उनकी पत्नी मां नहीं बन सकती थीं.
थॉमस को कुल 4 बच्चे
थॉमस बैटी को कुल चार बच्चे हैं, 2008 में बेटी सुसान को जन्म दिया था.
अमेरिका के हवाई में जन्म
थॉमस बीटी का जन्म 1974 में हुआ था. अमेरिका के हवाई में इनका जन्म हुआ था और पेशे से पब्लिक स्पीकर और वकील है
थॉमस पहले थे लड़की
थॉमस बीटी का नाम ट्रेसी लेहुनानी लागोंडिनो था. वो पहले लड़की थे. लेकिन बाद में सर्जरी के जरिए लड़का बन गए.
2007 में पहली दफा प्रेग्नेंट
2003 में नैंसी नाम की लड़की से शादी की और 2007 में पहली दफा प्रेग्नेंट हुए.
इस वजह से मां बने थॉमस
जेंडर चेंज में हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन का इस्तेमाल किया जाता है. इससे महिला की आवाज पुरुषों की तरह भारी हो जाती है और अन्य शारीरिक बदलाव भी होते हैं. लेकिन थॉमस ने इसका उपयोग नहीं किया था.