भारत के वो शहर जहां बसती थी मुगलों की आत्मा!

Shwetank Ratnamber
Sep 29, 2023

मुगलों ने उत्तर से लेकर दक्कन तक कई राजाओं को हराते हुए वहां राज करने के दौरान अपनी अमिट छाप छोड़ी है. मुगल कलाकृतियों के निशान आज भी वहां मौजूद हैं.

मुगलों के चार सबसे पसंदीदा शहरों की बात करें तो आगरा, अजमेर, दिल्ली और फतेहपुर सीकरी का नाम लिया जाता है, जहां मुगलों की बनवाई इमारतें खासकर किले आज भी पूरी बुलंदी के साथ खड़े हैं.

दिल्ली

कहा जाता है कि दिल्ली में मुगलों का दिल लगता था तो आगरा में उनकी आत्मा बसती थी. दिल्ली के तख्त में बैठकर मुगलों ने भारत के एक बड़े हिस्से पर सैकड़ों साल राज किया. यहां हुमायूं के मकबरे से लेकर लाल किला, तुगलकाबाद और जामा मस्जिद मुगल बादशाहों के पसंदीदा स्थल रहे हैं.

अजमेर

राजस्थान के अजमेर का अकबर से नाता रहा है. यहां अकबर का किला भी है. यहीं निवास करने वाले एक सूफी संत की दरगाह पर उसने छत्र चढ़वाया था.

फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी ये मुगलों द्वारा बसाया गया पहला व्यवस्थित शहर था. यहां भी मुगलों के निशान देखे जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story