कुदरती छलिए हैं ये जीव, अपना रंग और रूप बदलकर दुश्मनों को देते हैं चकमा

Zee News Desk
Oct 17, 2024

आर्कटिक फॉक्स

आर्कटिक फॉक्स अपने एनवायरनमेंट के हिसाब से अपना रंग बदल लेते हैं, सर्दियों में ये बर्फ जैसा सफेद हो जाता है और गर्मी में जमीन के रंग का हो जाता है.

गिरगिट

गिरगिट अपने आस-पास के रंग के हिसाब से अपना रंग बदल लेती हैं, ताकि ये शिकारी से बच सकें या अपने शिकार के करीब छिपकर उस पर आसानी से वार कर सकें.

ऑक्टोपस

ऑक्टोपस न सिर्फ अपना रंग, बल्कि अपना शेप भी बदल सकते हैं, इस वजह से ये समुद्र के नीचे पत्थर या मूंगे जैसे दिखते हैं और अपने दुश्मन से बच जाते हैं.

लीफ इन्सेक्ट्स

लीफ इन्सेक्ट्स पूरी तरह पत्तों की तरह दिखते हैं, जिसके कारण ये शिकार से बच जाते हैं, अगर उन्हें ध्यान से देखो तो भी कभी-कभी इनको पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता है.

कटलफिश

कटलफिश अपने रंग के साथ-साथ अपनी बॉडी के पैटर्न को भी बदल लेती हैं, ये अपने आस-पास के एनवायरनमेंट के अकोर्डिंग चेंज हो जाती हैं और अपने शिकार का इंतजार करती हैं.

स्टिक इन्सेक्ट्स

स्टिक इन्सेक्ट्स का कलर और शेप दोनों ही बिल्कुल एक पेड़ की टहनी जैसा होता है, ऐसे में ये अपने आस-पास के पेड़ों में आसानी से घिप जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story